- जिले में लगातार सामने आ रहे संक्रमित मरीज
- अब तक कुल 3250 संक्रमित मिले, करीब 3000 लोग हो चुके ठीक
- 41 संक्रमितों की गई अब तक जान
औरैया: यूपी के औरैया जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार थमता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को 20 संक्रमित मिलने के साथ शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 15 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें औरैया शहर के मोहल्ला ठठराई निवासी महिला और उसकी बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला के पति का संक्रमण के चलते पिछले दिनों निधन हो गया था। दिबियापुर के गेल गांव निवासी एक महिला और उसकी 6 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। शुक्रवार को जिले में 15 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 3250 संक्रमित मिले हैं, इनमें से अब तक करीब 3000 लोग बीमारी को मात दे चुके हैं।
शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में सर्वाधिक 5 संक्रमित गेल गांव में मिले हैं। औरैया शहर के मोहल्ला नई बस्ती पढ़ीन दरवाजा, एनटीपीसी कॉलोनी दिबियापुर, लक्ष्मी नगर अजीतमल, औरैया ब्लाक के गांव सेंगनपुर, एरवाकटरा के एरवा पछेला, सहार के असेनी तथा अछल्दा के गांव रुंदाह में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मिले मरीजों में से 14 को होम आइसोलेशन में भेजा गया है जबकि एक मरीज को लेवल-2 हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।