औरैया | अयाना थाना के गांव इकबालपुर निवासी संतोष कुमार का बेटा रोहित कुमार रविवार शाम 4:30 पर अपने दोस्त के साथ कार की सर्विस करवाने के लिए औरैया के लिए निकला था। जुहीखा-भीखेपुर मार्ग पर जैनपुर पुल पर उनकी कार अनियंत्रित होकर निचली गंग नहर में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने नहर में कूदकर कार सवार दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह भी देखें : भाजपा के जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों ने लगाई झाडू
कार गिरने की जानकारी पर आसपास के गांवों के लोग नहर पुल पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा, अयाना थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह, मुरादगंज चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की मदद से शाम छह बजे कार को नहर से बाहर निकलवाया। इस दौरान वीडियो बनाने के दौरान अखिलेश निवासी इकबालपुर का मोबाइल नहर में गिर गया। क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने बताया कि कार अनियंत्रितत होकर नहर में गिर गई थी। कार सवार दोनों युवक सुरक्षित हैं।