डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते ले गया अज्ञात कार चालक
बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे में अपने दूसरे मकान में जाने के लिए सड़क पार कर रही महिला को सड़क पर अनियंत्रित गति से आ रही एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी जिससे महिला की मौत हो गई वहीं उक्त कार में फंसी महिला को कार चालक लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते ले गया। बाद में उसे कार से निकालकर डालकर बचकर भाग जाने में सफल रहा। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला आर्य नगर निवासी लगभग 61 वर्षीय रीता देवी पत्नी रमेश यादव बीती रात अपने एक घर से दूसरे घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी |
यह भी देखें : सक्षम संस्था व परस्पर सहयोगी ग्रुप की हुई बैठक
तभी नगर पंचायत कार्यालय के समीप सड़क पर अनियंत्रित गति से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी और महिला उसी कार में फंस गई जिस पर कार का चालक बचकर भागने के चक्कर में लगभग डेढ़ किलोमीटर तक महिला को घसीटते ले गया। घटना की जानकारी होने पर लोगों ने उक्त कार का पीछा भी किया लेकिन तब तक कार चालक उसे एरवाकटरा रोड पर नकेड़ी पुलिया के पास कार से निकालकर और वहीं डालकर आनन फानन भाग जाने में सफल रहा। मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन महिला को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में कोतवाल ललित कुमार ने बताया है कि कार चालक भागने के चक्कर में कार में फंसी महिला को घसीटता ले गया है कार व उसके चालक का पता लगाने के लिए सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।