Tejas khabar

औरैया पुलिस के अभेद्ध सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्राम प्रधान/बीडीसी के उप चुनाव निर्वाचन सकुशल सम्पन्न

औरैया पुलिस के अभेद्ध सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्राम प्रधान/बीडीसी के उप चुनाव निर्वाचन सकुशल सम्पन्न

66.29% हुई वोटिंग

औरैया। बुधवार को जनपद में ग्राम प्रधान/बीडीसी के उपचुनाव निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अभेद्ध सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल के साथ मतदान के दौरान जनपद के कोतवाली औरैया के अन्तर्गत ग्राम शहबदिया, थाना बिधूना के अन्तर्गत ग्राम कीरतपुर, थाना फफूंद के अन्तर्गत ग्राम खानपुर, थाना अछल्दा के अन्तर्गत ग्राम सलेमपुर में पोलिंग बूथो में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया |

यह भी देखें : घर के आंगन में उगाई कुपोषण से निपटने की ‘औषधि’, दूसरों को भी कर रहीं प्रेरित

तथा ग्राम प्रधान/बीडीसी उप चुनाव-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण कराने के लिये समस्त बूथों पर तैनात उपस्थित सभी अधि0/गणों को सतर्क दृष्टि रखते हेतु निर्देशित किया तथा किसी भी प्रकार की कोई गलत गतिविधि नजर आती है तो तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारी/सेक्टर प्रभारी/उच्चधिकारियों को अवगत कराये जिससे मतदान को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जा सके। ग्राम प्रधान/बीडीसी उप चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम किये गये जिससे जनपद में किसी मतदाता को मतदान करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। तथा अधिकारी/कर्म0गणों की उपस्थिति मे मतदान को सकुशल सम्पन्न कराया गया है ।

5 बजे तक फाइनल वोटिंग का प्रतिशत

औरैया-73.94%
बिधूना-74.36%
भाग्यनगर-81.90%
अछल्दा-44.99%
टोटल- 66.29%

Exit mobile version