Tejas khabar

झूलते हाई टेंशन तारों से बस मालिक झुलसकर नीचे गिरा

झूलते हाई टेंशन तारों से बस मालिक झुलसकर नीचे गिरा

झूलते हाई टेंशन तारों से बस मालिक झुलसकर नीचे गिरा

फफूंद । बीती रात फफूंद के अछल्दा चौराहे से आगे एक बस मालिक रोड के किनारे बस खड़ी करके बस की छत पर कुछ उठाने गया था तभी उसका हाथ ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से छू गया जिससे वह झुलसकर नीचे गिर गया । घायल को दिबियापुर सी एच सी ले जाया गया जहां से उसे सैफई रिफर कर दिया गया। फफूंद से किशनी के बीच चलने वाली बस के मालिक लकी सिकरवार 27 वर्ष निवासी गाँव अजीजपुर किशनी जिला मैनपुरी जो स्वयं अपनी बस चलाता है । गुरुवार को उसकी बस का रात का ठहराव फफूँद में होने पर अछल्दा चौराहा से आगे पेट्रोल पम्प के पास उसने अपनी बस को रोड किनारे खड़ी कर दी ।

यह भी देखें: परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को गणित- विज्ञान में निपुण बनाने में जुटे ध्रुव,अभिषेक, नितिन और शुभम

जहां उसने बस खड़ी की उस स्थान पर हाईटेंशन बिजली के तार काफी नीचे झूल रहे थे जिसे वह रात को देख नहीं सका । रात लगभग 11 बजे वह बस की छत पर कोई सामान उठाने गया था तभी किसी तरह उसका हाथ हाईटेंशन तारों से छू गया जिससे वह झुलसकर बस से नीचे आ गिरा । बस के स्टाफ तथा अन्य लोगों ने आनन फानन उसे उठाकर दिबियापुर सीएचसी पहुँचाया जहां पर उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफई रिफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version