Tejas khabar

दुल्हन ने दूल्हे को पहनाया मास्क तो दूल्हे ने भी सेनेटाइजर से स्टेज पर ही धुलवाए नई नवेली दुल्हन के हाथ

दुल्हन ने दूल्हे को पहनाया मास्क तो दूल्हे ने भी सेनेटाइजर से स्टेज पर ही धुलवाए नई नवेली दुल्हन के हाथ
दुल्हन ने दूल्हे को पहनाया मास्क तो दूल्हे ने भी सेनेटाइजर से स्टेज पर ही धुलवाए नई नवेली दुल्हन के हाथ

इटावा में सादगी के साथ हुई शादी में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वर वधू ने दिया संदेश

इटावा । वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना संक्रमण को लेकर हर कोई डरा हुआ है। इससे बचाव के लिए लोग जागरूक भी हैं और जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं । इसकी एक बानगी कल जनपद इटावा के एक निजी होटल में बेहद ही सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित शादी समारोह में देखने को मिली। जहां जय माल स्टेज पर दुल्हन ने दूल्हे के मुंह पर मास्क बांधा तो दूल्हे ने भी अपनी नई नवेली दुल्हन के हाथों को सैनिटाइज किया।

यह भी देखें… जल निकासी की समस्या से जूझ रहे दिबियापुर के दो वार्ड

हुआ यूं कि दुल्हन ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वरमाला के बाद आशीर्वाद परंपरा में स्टेज पर पड़े सोफा पर बैठते ही अपनी जागरूकता का परिचय देते हुये दूल्हे को मास्क पहनाया वहीं दूल्हे ने भी अपनी दुल्हन के हाथ सैनिटाइज कराए व रिश्तेदारो के हाथ भी धुलवाए । दुल्हन खुशबू व दूल्हा प्रशांत ने एक दूसरे को मास्क पहना कर व हाथ धुलवाकर युवा पीढ़ी को कोरोना संक्रमण की गम्भीरता के प्रति जागरूक रहने व संक्रमण से बचने का एक अच्छा संदेश दिया ।

यह भी देखें… पेट्रो मूल्य वृद्धि के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई, बीच सड़क पर धरने पर बैठे सपाइयों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

जागरूक खुशबू इस समय जीएनएम का कोर्स कर रही है, इसलिये संक्रमण को भली भांति समझती है। वहीं वधू खुशबू के निवेदन पर उनके चाचा विनय चौबे व चाची सीमा तिवारी ने अपनी भी शादी की वर्षगांठ के मौके पर नवयुगल वर वधू को अपने हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही आशीर्वाद दिया । सभी रिश्तेदारो ने बधू खुशबू की इस पहल की तारीफ की।

यह भी देखें… प्रेम संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या

Exit mobile version