ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है | आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने से कोई भी असुविधा आड़े नहीं आ सकती हाल ही में एसएससी सीजीएल परीक्षा 2020 के अंतिम परिणाम घोषित हुए जिसमें कुदरकोट से सटे गांव गोपियापुर तहसील बिधूना के अंकित कुमार यादव ने छोटी उम्र में ऑल इंडिया 94 रैंक हासिल कर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में सहायक महालेखा अधिकारी (गजेटेड ऑफिसर ) के पद पर अपनी जगह बनाई और गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया ।
यह भी देखें : पराली न जलाने को लेकर कृषि विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को किया जागरूक
अंकित की सफलता पर पिता शिवकुमार यादव व माता रेखा देवी और भाई अश्वनी यादव (शिक्षक) फूले नहीं समा रहे हैं उन्होंने बताया कि अंकित ने स्नातक तक की शिक्षा बिधूना से प्राप्त की फिर दिल्ली में परीक्षा की तैयारी कर सफलता अर्जित की । उन्होंने मार्गदर्शन के लिये गिरजेश यादव का आभार प्रगट किया |