अछल्दा,औरैया। सिंचाई विभाग के डाक बंगला निकट निकली निचली नहर गंग में सुबह करीब 8 बजे सैफई की तरफ से शव बहकर आ रहा था। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनेश कुमार ने शव को नहर पुल से करीब 200 मीटर पहले ही निकलवा लिया मृतक की पहचान नहीं हो सकी है मौके पहुंचे |
यह भी देखें : चिकित्सक डा कपिल गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि पर फफूंद रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर का लोकापर्ण मंगलवार को होगा
सीओ अशोक कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है तथा वह क्रीम कलर की फूल शर्ट एवं काले रंग का पेन्ट पहने हुये है शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि वह 4 या 5 दिन पुराना है नहर में पानी के तेज बहाव में शव बहकर आ गया है लोगों से जानकारी करने के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है शव को पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।