- एन डी आर एफ लगी शव को खोजने में
इटावा। यमुना नदी में रविवार की शाम एक युवक ने पुल के ऊपर से छलांग लगा दी। युवक के कूदने की सूचना पर पहुंची बढपुरा थाना पुलिस द्वारा युवक की तलाश की गई पर रात के अंधेरे में कोई पता नहीं चल सका। पुलिस को पुल के ऊपर खडी मिली स्कूटी से युवक की शिनाख्त की गई। बढपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कामेत निवासी दीपेंद्र सिंह पुत्र रामचंद्र 37 वर्ष ने रविवार शाम करीब सात बजे यमुना पुल से छलांग लगा दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे बढपुरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी व उदी चौकी प्रभारी प्रेमचंद ने युवक की तलाशा लेकिन रात के अंधेरे मे कोई पता नहीं चल सका।
यह भी देखें : राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीपीएस के 70 बच्चों ने निकाली स्केटिंग रैली
पुलिस को पुल के ऊपर खडी मिली स्कूटी से युवक की शिनाख्त की और पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। सोमवार की सुबह होने पर थाना प्रभारी द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर युवक को खोजा जा रहा है। बीस घंटे से ऊपर होने पर भी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं कूदने वाले युवक का परिवार गरीब है। दीपेंद्र ही घर का खर्चा चला रहा था। युवक के तीन छोटे छोटे बच्चे है जिसमें सबसे बडी बेटी वंशिका आठ वर्ष , बेटा वंश पांच वर्ष और अंश चार वर्ष, लेकिन युवक के यमुना पुल से कूदने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।