Site icon Tejas khabar

खेत पर जाने की कहकर निकला युवक का शव पास में बने कुआ में पड़ा मिला

खेत पर जाने की कहकर निकला युवक का शव पास में बने कुआ में पड़ा मिला

खेत पर जाने की कहकर निकला युवक का शव पास में बने कुआ में पड़ा मिला

पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

फफूंद । थाना क्षेत्र के भर्रापुर गांव में एक युवक अपने घर से सुबह खेतो की कहकर निकल गया जब देर शाम तक वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला । गांव का एक किसान अपने खेतों पर दवा डालने गया जिसने कुआ में एक युवक का शव पड़ा देखा जिसकी खबर गांव में की मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसको बहार निकाला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी देखें : गरीबों के लिए शुरू की गई मुफ्त राशन योजना

थाना क्षेत्र के गांव भर्रापुर निवासी देशराज कुशवाहा का 32 वर्षीय छोटा पुत्र सुधीर कुमार गांव में रहकर खेती किसानी का कार्य करता है। रोज की तरह सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे वह घर से पत्नी आरती से खेतों पर जाने की कहकर निकला। लेकिन वापस देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ जानकारी नही मिली। खेत के पास में रोड़ के किनारे बने लगभग 100 वर्ष पुराने कुआ में उसका शव पड़ा हुआ पड़ोस के खेत मालिक सरनाम सिह ने देखा उसने बताया कि हम अपने धान की पौध में दवा डालने आये थे जब हम बाल्टी से पानी निकालने के लिए कुआ में डाली तो देखा कि एक शव उसमें पड़ा है जिसकी सूचना गांव में दी।

यह भी देखें : राजस्व वसूली को माहवार लक्ष्य के सापेक्ष करना सुनिश्चित करें _ जिलाधिकारी

सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे परिजनों ने उसको बहार निकाला और पुलिस को जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि गांव किनारे खेत से सटा हुआ कुआ है जो काफी गहरा है उसमें यह किसी तरह पैर फिसलने से गिर गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही पता चलेगा ।

Exit mobile version