Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हत्या में वांछित आरोपी का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हत्या में वांछित आरोपी का शव

by Tejas Khabar
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हत्या में वांछित आरोपी का शव

अमेठी । उत्तर प्रदेश में अमेठी के अमेठी थानाक्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव रामनाथपुर गांव के बाहर पड़ा मिला। यह युवक हत्या के आरोप में वांछित था। अमेठी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनाथपुर गांव निवासी मोनू पासी का शव शनिवार को गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो सब दंग रह गए।आनन फानन में घटना की सूचना परिजनों के साथ साथ पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही अमेठी एसएचओ एवं सी ओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को खेत से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पीएम के लिए पीएम हाउस भेज दिया।

यह भी देखें : डीएम व एसपी ने तहसील अजीतमल में संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के दिए निर्देश

गौरतलब है कि मोनू अभी एक सप्ताह पहले हुए ग्राम प्रधान के भाई अजय सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी था। पिछले कई दिनों से कई थानों की फोर्स और एसओजी टीम उसकी तलाश कर रही थी। तमाम सवालों के बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई थी। शनिवार को उसी आरोपी का शव उसके गांव के बाहर खेत में मिला। विगत 28 जून को देर शाम घर जा रहे करेड़ गांव के प्रधान विजय सिंह के भाई अजय सिंह की बेनीपुर गांव के पास बीच सड़क पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रामनाथपुर गांव के रहने वाले मोनू पासी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी देखें : लूट की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस

मोनू पासी को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी समेत पुलिस की कई टीमें जुटी हुई थी।लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी थी।
आरोपी युवक के शव के पास ही एक सल्फास की डिब्बी भी मिली है,जिसके चलते चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि मोनू ने पुलिस के डर से सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। वही कई लोगों का मानना है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने पूरे मामले में बताया कि विगत 28 जून को हुई हत्या के मामले में आरोपी युवक का शव मिला है।शव के पास से सल्फास की डिब्बी भी मिली है।शव को पीएम हेतु भेज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment