Home » रेलवे लाइन पर पटरी के किनारे अज्ञात 40 वर्षीय पुरुष का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला

रेलवे लाइन पर पटरी के किनारे अज्ञात 40 वर्षीय पुरुष का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला

by
रेलवे लाइन पर पटरी के किनारे अज्ञात 40 वर्षीय पुरुष का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला

जीआरपी फफूंद ने पंचायत नामा की कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी औरैया भेजा

दिबियापुर। फफूंद रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार को स्टेशन मास्टर फफूंद के कार्यालय से मेमो प्राप्त हुआ कि रेलवे स्टेशन कंचौसी याड पोल नंबर 1092/02-04 के मध्य डेड बॉडी पड़ी हुई है सूचना पर हमराह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा तो पोल नंबर 1092/02-04 के मध्य कानपुर की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर पटरी के किनारे एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 40 वर्ष का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था शव के अवशेष पटरी पर जगह-जगह पड़े हुए थे शव के अवशेषों को एकत्र कराया गया।

यह भी देखें : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन किया जाएगा स्थानांतरण

शव का गर्दन से ऊपर चेहरा व सिर नहीं था एवं कोई कपड़ा भी नहीं पहने थाअनुमान लगाया की किसी चलती ट्रेन से अचानक गिरने से आई चोटों के कारण मृत्यु हुई है ।आसपास के व्यक्तियों को बुलाकर पहचान कराने का प्रयास किया गया किसी के द्वारा शव की पहचान नहीं हो सकी है शव का रंग गेहुआ लंबाई करीब 5 फुट 5 इंच सिंगल मजबूत शरीर है। शव के पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी औरैया भेजा दिया गया है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News