The body of a youth immersed in Yamuna could not be found the next day as well

इटावा

दूसरे दिन भी नहीं खोजा जा सका यमुना में डूबे युवक का शव

By

June 15, 2020

युवक का शव मिलने की उम्मीद में यमुना किनारे डटे परिजन व ग्रामीण

इटावा: रविवार सुबह दवा लेकर वापस लौटते समय तैर कर नदी पार करते समय यमुना में डूबे उदी क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिहोली निवासी सुनील पुत्र चतुर सिंह राजपूत का शव घटना के दूसरे दिन सोमवार को भी पूरे दिन की कवायद के बावजूद नहीं खोजा सका जा सका । मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने डिभोली ग्राम पंचायत चकरनगर से तीन गोता खोर युवक के शव की खोज के लिए बुलाए थे।

यह भी देखें…कम नहीं हो रही इटावा वासियों की मुसीबतें

थानाध्यक्ष बढ़पुरा जीवाराम ने सोमवार सुबह से ही कचौरा घाट से चार गोता खोर मंगवाए व जाल की व्यवस्था करने के लिए कंधेशी हार वसैया में भी गए । ग्राम प्रधान राकेश सिंह भदौरिया ने भी सुबह से प्रशासन के साथ युवक के शव की यमुना में खोज कराने के लिए कवायद की पर सफलता नहीं मिल सकी । प्रधान ने बताया कि युवक सुनील बहुत ही सरल स्वभाव का था, सभी का सम्मान करने वाला था। तहसीलदार एन राम सिंह, लेखपाल गोपाल, चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह भी कड़ी धूप में गोता खोरों के साथ यमुना तट पर डटे रहे। चकर नगर से इस्टीमर मंगाकर घटना स्थल के आसपास शव को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन शव नही मिला।

यह भी देखें…बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटव