अयाना। थाना क्षेत्र के बारदौली का अड्डा स्थित ससुराल में आये दामाद का शव गांव के बाहर नीम के पेड़ पर पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस से घटना स्थल पर जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दिवियापुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर निवासी राजीव कुमार 30 की पत्नी दो माह से मायके में रह रही थी। बुधवार दोपहर को वह अपनी पत्नी को लेने अयाना थाना के क्षेत्र बरदौली के अड्डा आया था।
यह भी देखें : पांच महीने में पौने तीन करोड़ ने लगायी बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी
दोपरह बाद उसका शव मानपुर रोड स्थित एक आम के पेड़ के पर रस्सी के फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे ससुर छुन्ना दोहरे ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।