इटावा। बसरेहर चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम चौपला पुल के पास मृत अवस्था में युवक पड़ा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उसे बसरेहर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बसरेहर थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव निवासी 35 वर्षीय बनवारी लाल पुत्र रघुवर दयाल साइकिल से फेरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। गुरुवार सुबह भी रोज की तरह वह फेरी लगाने के लिए निकला था, लेकिन उसका शव चौबिया थानांतर्गत चौपला बंबा के पास मिला जो खून से लथपथ था। मृतक के बाबा मुलायम सिंह का कहना है कि बनवारी क्षेत्र में साइकिल से फेरी लगाकर अपना परिवार पालता था। पुलिस ने शव को एंबुलेंस से बसरेहर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाने लगी तो महिलाओं व युवकों ने हंगामा काट दिया। एंबुलेंस चालक व सीएचसी के डॉक्टर ने चौबिया पुलिस को अवगत कराया तो चौबिया से पहुंचे एसआई संजय सिंह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।