औरैया: इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के गांव इकनौर की मडैया निवासी वीरेंद्र कुमार (25) पुत्र स्व.हरीशंकर भीलवाड़ा राजस्थान में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह २६ मार्च को अपने घर इकनौर की मडैया से औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव डॉक्टर का पुर्वा में अपने मामा बालकराम के घर आया हुआ था। लॉकडाउन के कारण वह वापस नहीं जा सका। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के मामा की पुत्री गीता ने बताया कि 10 जून को उसके मोबाइल पर कंपनी से फोन आया कि कंपनी चालू हो गई है आ जाओ। इस पर वह मामा के घर से बैग लेकर भीलवाड़ा जाने की बात कहकर घर से निकल गए। जहां शुक्रवार की दोपहर उसका शव पुलिस ने सेंगर नदी में पानी में बोरी मेंं बंधा हुआ बरामद किया।
यह भी देखें…सपा एमएलसी कमलेश पाठक सहित 11 के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल
मृतक का सिर व दोनों हाथ गायब हैं। तथा पैर भी पीछे से धारदार हथियार से काटे गए हैं। जानकारी होते ही एएसपी कमलेश दीक्षित, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, कोतवाली इंस्पेक्टर रामसहाय, निरीक्षक शशांक राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवा कर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। युवक की हत्या कर शव को नदी में बांधकर फेंका गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच में लगा दी गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।