अजीतमल क्षेत्र के गौहानी कला गांव के निकट यमुना में डूब गया था हाई स्कूल का छात्र
औरैया: मंगलवार को यमुना नदी में डूबे जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गौहानी कला गांव निवासी दसवीं के छात्र का शव बुधवार को कड़ी मशक्कत के बाद यमुना से बरामद हो सका। छात्र मां के साथ अपने जानवर चराने गया था , तभी वह नहाने के दौरान मंगलवार को यमुना में डूब गया था।
गौहानी कला निवासी रणधीर बाल्मीकि के पुत्र बृजेंद्र ,राजवीर व राजीव मजदूरी करते हैं। सबसे छोटा 17 वर्षीय बेटा वीरू क्षेत्र के ही अमावता इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में पढ़ता था ।वह मंगलवार को अपनी मां कृष्णा देवी के साथ जानवर लेकर यमुना किनारे गया था, मां कुछ दूरी पर जानवरों को चराने लगी थी तभी बीरू यमुना नदी में नहाने के लिए चला गया था। कुछ देर में वह डूबने लगा, जब तक लोग उसे बचाने पहुंचे तब तक वह नदी में डूब गया था। सूचना पर डीएसपी अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय, कोतवाली अजीतमल के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से और जाल डलवा कर छात्र को खोजने का मंगलवार को देर रात तक प्रयास किया गया। बुधवार को सुबह भी छात्र को खोजा गया तब जाकर कहीं छात्र का शव मिला। छात्र का शव देखते ही परिवारी जनों कोहराम मच गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की है।