Site icon Tejas khabar

हरदोई में लापता बालिका का शव खेत में मिला

हरदोई में लापता बालिका का शव खेत में मिला

हरदोई में लापता बालिका का शव खेत में मिला

हरदोई । उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के टड़ियावां क्षेत्र में एक दलित बालिका का शव गुरुवार सुबह गन्ने के खेत से बरामद किया गया है। बालिका बुधवार दोपहर घर से महुआ बीनने कहकर निकली थी जिसके बाद से लापता थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आठ वर्षीय बालिका की बलात्कार के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले शख्स की तलाश में जुटी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टड़ियावां थाना इलाके के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक आठ साल की दलित बालिका का शव नग्न अवस्था में गन्ने के खेत से बरामद किया गया। बालिका कल दोपहर महुआ बीनने के लिए घर से खेत पर गई थी।

यह भी देखें : गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जून में होगा पूरा

बालिका जब वापस नहीं लौटी तो घर वालों ने उसकी देर रात तक खोजबीन की, खोजबीन करते समय खेत के बाहर उसके कपड़े बरामद हुए लेकिन बालिका का कोई पता नहीं लगा।आज सुबह जब परिजन बालिका को खोजते हुए गन्ने के खेत के अंदर स्थित महुआ के पेड़ के पास पहुंचे तो नग्न अवस्था में बालिका का शव गन्ने की पत्तियों से ढका हुआ पड़ा दिखाई दिया।

यह भी देखें : ससुराल आये युवक का फंदे पर लटकता मिला शव

बालिका की गर्दन पर चोट के निशान देखे गए हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बालिका की दुष्कर्म के बाद किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है। हत्या की वारदात के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना के बाद एसपी, एडिशनल एसपी और सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं। पुलिस के मुताबिक बालिका के गले में चोट के निशान है और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Exit mobile version