औरैया। शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर बड़ी हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। उसके उपरान्त समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में पूरे जिला औरैया के सभी सेक्टर प्रभारियों, बूथ अध्यक्षों को अंगोक्षा पहनाकर सम्मानित किया गया। उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के विकास कार्यों और नीतियों को लोगों के बीच में पहुंचाया गया। सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने आगामी लोकसभा 2024 की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
यह भी देखें : सवर्ण समाज व्यापार प्रकोष्ठ ने चेयरमैन को दिया ज्ञापन
दिवियापुर विधायक प्रदीप यादव ने हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की बात कही। इस मौके पर बिधूना विधायक रेखा वर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजवीर यादव, नगरपालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री रामबाबू यादव, अवधेश भदौरिया, जिला महासचिव ओम प्रकाश ओझा, चेयरमैन रिंटू दुबे, ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र दोहरे , योगेंद्र यादव कल्लू, रामपाल यादव, शोभित यादव हीरू, दीपू यादव, वेदप्रकाश यादव , वीरेंद्र राजपूत, नरेंद्र पाल, शफीक खां, धनदेवी यादव, सुमन दिवाकर, खुशी राम निषाद, पुस्पेंद्र यादव, सीटू यादव, रत्नेश गुप्ता राजू, अजय यादव, शिवेंद्र राजपूत, अमिट शर्मा, सोनू गौतम ,पप्पू यादव, बबलू यादव गौरव यादव आदि लोग उपस्थित रहे।