दिबियापुर। शनिवार को आजादी महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल स्तर पर रे०सु०ब० बल सदस्यों द्वारा मोटर साइकिल रैली कानपुर से चलकर रुरा स्टेशन आउट पोस्ट अधीन पोस्ट फफूंद पर समय 11:15 बजे पहुंचने के बाद फफूंद स्टेशन पोस्ट पर दोपहर 13:20 पहुँची,जहा आरपीएफ निरीक्षक रजनीश राय ने मय स्टाफ के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
यह भी देखें : कंचौसी में सास वहू बेटा सम्मेलन की हो गई रश्म अदायगी
रैली का नेतृत्व उपनिरीक्षक नितिन कुमार कर रहे है। रैली कानपुर सेंट्रल से विभिन्न स्टेशनों से होते हुए फफूंद पहुंची और यह रैली अलीगढ़ तक जाएगी। रैली का आयोजन अमर शहीदों की याद में, और आरपीएफ की उपलब्धियों और यात्रियों को रेल सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक करने हेतु किया जा रहा है।