Tejas khabar

रोड किनारे पड़ी मौरंग पर बाइक पलटी तभी तेज रफ्तार डंफर युवक को रौंद कर भाग गया, युवक की मौके पर मौत

रोड किनारे पड़ी मौरंग पर बाइक पलटी तभी तेज रफ्तार डंफर युवक को रौंद कर भाग गया, युवक की मौके पर मौत

अजीतमल के ब्लॉक रोड की घटना,किसानी का काम करता था मृतक युवक

औरैया। जिले के कस्बा अजीतमल में ब्लॉक रोड पर बाइक सवार युवक को डंफर ने कुचल दिया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूल रूप से क्षेत्र के हविलिया गांव निवासी भानूप्रकाश (40वर्ष) पुत्र निकसूलाल वर्तमान में अपनी पत्नी कुसुमा, पुत्र प्रशांत, पुत्री राधा व भाई विपिन के परिवार के साथ अजीतमल कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर में मकान बनाकर रह रहे थे।

यह भी देखें : काशी विश्वनाथ के दर पर 100वीं बार मत्था टेकने वाले योगी पहले मुख्यमंत्री बने

उनकी पत्नी कुसुमा क्षेत्र के रहमापुर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर कार्यरत हैं। भानू किसानी का काम करते थे व पोषाहार विभाग में भी रोजनदारी पर काम कर लेते थे। उनकी पत्नी अपनी पुत्री राधा के साथ कहीं रिश्तेदारी में गई थीं जबकि पुत्र घर पर था। भानू बाइक से अजीतमल बाजार से घर जा रहा था। ब्लॉक रोड पर पड़ी गिट्टी, मौरंग पर उसकी बाइक चढ़कर अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी देखें : औरैया में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने दी निशुल्क मशीनें

इसी दौरान फफूंद की ओर से आ रहा डंफर उसे कुचलता हुआ भाग गया। घटना में भानू की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने स्वजनों को ढांढस दिया। बताया कि राजस्व अभिलेखों में दिखवाया जा रहा है। किसान होने पर मृतक के स्वजनों को किसान दुर्घटना बीमा आदि दिए जाने वाले सभी लाभ दिलवाए जाएंगे।

Exit mobile version