तेजस ख़बर

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मार्ग के सौंदर्यीकरण का काम जारी

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मार्ग के सौंदर्यीकरण का काम जारी

मथुरा । कृष्ण जन्मस्थान आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने तथा इस मार्ग का सौंदर्यीकरण करने के लिए मथुरा जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। हाई वे से जन्मस्थान जानेवाले मार्ग पर कृष्णानगर बाजार के सौंदर्यीकरण का काम जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर चल रहा है। वहां पर एक जैसे साइनबोर्ड लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने इसी मार्ग पर भूतेश्वर तिराहे का सौंदर्यीकरण करने के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं तिराहे पर स्थित दुकानदारों से भी सलाह मशविरा किया। इस तिराहे को श्रीकृष्ण जन्मस्थान का तिराहा कहें तो अतिशयोक्ति न होगी। इस तिराहे का सौदर्यीकरण तत्कालीन जिलाधिकारी एवं वर्तमान में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण गोयल ने जन सहयोग से कराया था।

यह भी देखें : रामायणकालीन स्थलों को विकसित करेगा श्रीलंका

उनकी ईमानदारी और निष्ठा का जनता पर इतना प्रभाव पड़ा था कि उनके कहने पर भूतेश्वर तिराहे के साथ साथ डीग गेट चौराहे, होलीगेट चौराहे, चौकी बाग बहादुर चौराहे, मसानी चौराहे और टैंक चौराहे का सौंदर्यीकरण हुआ था । वे अन्य चौराहों को भी खूबसूरत बनाना चाहते थे लेकिन उनका स्थानान्तरण होने से यह काम आगे नही हो पाया। जिलाधिकारी खरे ने बताया कि भूतेश्वर तिराहे के सौंदर्यीकरण कार्यक्रम में भगवान शिव के प्रतीक चिन्हों डमरू, त्रिशुल, नाग, चन्द्र आदि को बड़े रूप में लगाया जाएगा। दुकानदारों की सहमति के बाद एकरूपी साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इस तिराहे पर सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे तथा शौचालय की बेहतर साफ सफाई एवं पेयजल की सुविधा तीन दिन में उपलब्ध कराने का निर्देश नगर निगम मथुरा वृन्दावन को दिया गया।

यह भी देखें : 25 दिन में पैसा डबल करने का लालच देकर ठगने वाले दो साइबर फ्राॅड गिरफ्तार

भूतेश्वर तिराहे के निकट ही भोलेनाथ का मन्दिर है जिन्हे मथुरा का कोतवाल कहा जाता है।ब्रज के तीन अन्य शिव मन्दिरों गोपेश्वर, चकलेश्वर, और रंगेश्वर के साथ साथ कामेश्वर को ब्रज का कोतवाल कहा जाता है तथा यह माना जाता है कि ब्रज की सीमाओं की रक्षा ये चारो कोतवाल करते है।
जिलाधिकारी ने कुछ दूर पर स्थित कंकाली मन्दिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, पेय जल की सुविधा उपलब्ध कराने, पास के पार्क में घास और फूल पौधे लगाकर सुन्दर बनाने , वृक्षारोपण करने तथा टहलने के लिए फुटपाथ बनाने के भी निर्देश दिए साथ ही बलभद्र कुंड का और बेहतर रख रखाव करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।इस मार्ग के सौंदर्यीकरण होने के बाद आगरा जानेवाले पर्यटक मथुरा में भी आ सकते हैं।

Exit mobile version