The bars will open from Thursday, now the jam will be able to spill till 9 o'clock, oral order issued ...

लखनऊ

गुरुवार से खुलेंगे बार, अब रात 9 बजे तक छलका सकेंगे जाम, मौखिक आदेश जारी…

By

September 03, 2020

लखनऊ: कोरोना की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। दिनचर्या की जरूरतों को छोड़कर बाकी सारी चीजें बंद पड़ी थी। महामारी की वजह से पिछले 5 महीनों से बंद पड़े बार अब गुलजार होंगे। लॉकडाउन 4:0 में सरकार ने यह रियायत दी है। अब गुरुवार से बार खोले जाएंगे। गौरतलब है कि कोरोना काल में शराब के ठेके तो खोले गए थे लेकिन बार में बैठकर शराब पीने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा था। अब शराबी बार में बैठकर जाम छलका सकेंगे।

यह नहीं देखें…सहकारिता से सपा का वर्चस्व खत्म, भाजपा समर्थक दो तिहाई से ज्यादा शाखाओं पर विजयी

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों व संयुक्त आबकारी आयुक्तों को इस बाबत मौखिक निर्देश दे दिए गए हैं। आबकारी अधिकारियों को बता दिया गया है कि बार रात 9 बजे तक खुलेंगे। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन में बार खोलने की इजाजत दे दी गई है। इस गाइड लाइन का अनुपालन प्रदेश का आबकारी विभाग भी करेगा। हालांकि लिखित आदेश जारी न होने की वजह से बार संचालकों में असमंजस की स्थिति है। बार संचालक लिखित आदेश का इंतजार कर रहे हैं। बार संचालकों में यह डर है कि बार खोलने के बाद भी आबकारी विभाग उनके साथ ज्यादसी ना करें।

यह नहीं देखें…भाजपाइयों ने भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

कोरोना काल में सरकार ने सबसे ज्यादा ध्यान शराब ठेकों पर ही दिया है। ऐसी स्थिति में जब सारी चीजें बंद थी तब भी शराब की दुकानें खुली रही। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की इस बार की गाइडलाइन में बार खोलने की अनुमति दी गयी है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से जारी की गयी गाइडलाइन में इसका उल्लेख नहीं किया गया हैं। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बार खोलने को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब कहा जा रहा है कि इसके मौखिक आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि बाहर संचालकों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वह लिखित आदेश के इंतजार में बैठे हुए हैं।