- अजीतमल क्षेत्र में वारदातों पर अंकुश नहीं
- रिटायर्ड शिक्षक से 45000 रुपए ले उड़े उचक्के
औरैया। जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही वारदातों से पुलिस का इस्तकबाल खत्म सा होता दिख रहा है और चोर उचक्कों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार रात अज्ञात चोर लालपुर ओवरब्रिज के पास से दो अलग – अलग डीसीएम की केबिन से उनके चालकों की नगदी और फोन उठा ले गए। इससे पहले सोमवार को ही सेंट्रल बैंक शाखा अजीतमल से रुपए निकाल कर अपने गांव बल्लापुर लौट रहे एक रिटायर्ड शिक्षक से 45000 रुपए का थैला पार कर उचक्के फरार हो गए थे। बताया जाता है कि डीसीएम ड्राइवर नींद आ के कारण सड़क के किनारे डीसीएम खड़ी करके सो रहे थे। सुबह जब वह सो कर जगे तो उनका फोन और कैश गायब था। जब उन्होंने उक्त गुमटी वाले से घटना के बारे में बताया कि उसने डीसीएम के ड्राइवरों को भगा दिया।
यह भी देखें : विहिप स्थापना दिवस पर हिंदुत्व को विश्व शक्ति बनाने का संकल्प लिया
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के शिमला निवासी अजय कुमार पुत्र राजिंदर व करन कुमार पुत्र पंडित जी अलग अलग डीसीएम के ड्राइवर है। दोनो ही हिमाचल प्रदेश से सेब लोडकर प्रयागराज उत्तर प्रदेश गये थे। वहां से सेब उतार कर दोनो वापस हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। जिनको इटावा में किसी ट्रांसपोर्ट से सामान लोड करना था। रात में ड्राईवरो को नींद आने पर उन्होंने अपनी डीसीएम लालपुर ओवरब्रिज के पास एक गुमटी के पास खड़ी कर दी। और केबिन में सो गये। तभी रात में अज्ञात चोर करन कुमार का केबिन में रखा मोबाइल उठा ले गये। वही अजय कुमार की केबिन में रखा चालीस हजार रुपये कैश उठा ले गये। सुबह जब दोनो जगे तो उन्होंने कैश और मोबाइल गायब देखा। जिसके बाद उन्होंने गुमटी वाले को घटना के बारे में बताया तो उसने हड़काकर भगा दिया।
यह भी देखें : दिल्ली से लापता युवक का शव रामपुरा क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला
बल्लापुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी अजीतमल कस्बे की जनता महाविद्यालय स्थित सेंट्रल बैंक से रुपए निकालने गए थे । रुपए निकालने के बाद वह ऑटो से बाबरपुर आये। बाबरपुर में फफूंद रोड स्थित टेंपो स्टैंड से उन्होंने बल्लापुर जाने के लिए ऑटो पकड़ा। बल्लापुर पहुंचकर वह जैसे ही ऑटो से उतर कर अपने घर जाने लगे। तभी पीछे से पल्सर बाइक सवार युवकों ने उनका रुपयों से भरा बैग झपट्टा मारकर छीन लिया। और पल भर में रफूचक्कर हो गये। पीड़ित कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने बताया कि उनके झोले में 45000 रुपये थे। घटना के बाद पीड़ित मायूस होकर अपने घर चला गया । शाम अटसू चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रसाद कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी के घर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।
यह भी देखें : साल में अंतरा के चार डोज देंगे अनचाहे गर्भ से मुक्ति -सीऍमओ
क्या बोले जिम्मेदार
वही इस घटना के संबंध में सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह घटना के बारे में जानकारी कर रहे हैं। वही कोतवाली प्रभारी सत्य प्रकाश जे बताया कि उनके संज्ञान में है। लिखित तहरीर नही मिली है। लिखित तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।