Site icon Tejas khabar

रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों ने रामलीला करने से मना कर दिया

रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों ने रामलीला करने से मना कर दिया

रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों ने रामलीला करने से मना कर दिया

फर्रुखाबाद | फर्रुखाबाद में दशहरा में रावण दहन छेत्र के अनुसार चार दिनों तक मनाया जाता है। आज दशहरे के तीसरे दिन कमालगंज में रामलीला में रावण का दहन होना है जिसको लेकर प्रशासन का मेला कमेटी की ओर से सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। लेकिन कलाकारों के वहिष्कार से मेला कमेटी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गयी है। आपको बताते चले कमालगंज रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे अरविंद मिश्रा जी की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। रावण की जरूरत होने पर अरविंद मिश्रा जी जगह पर सत्यम दुबे को रावण का किरदार निभाने के लिए रामलीला के कलाकारों ने कहा। जसकी हामी मेला कमेटी की ओर से कर दी गयी।

यह भी देखें : दरोगा पर रुपये लेकर नंबर सर्वलान्स पर लगाने का आरोप

जिसके बाद इसके बाद सत्यम दुबे बाजार से अपनी और अपनी सेना की ड्रेस लेकर आये। आज रावण का किरदार निभाने के लिए सत्य सत्यम दुबे रामलीला पंडाल पहुंचे। जिन्हें देखकर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके साथ गाली-गलौज की। और वहां से चले जाने के लिए कहा। जिससे नाराज होकर रामलीला कमेटी के कलाकारों ने आज रामलीला ना खेलने का फैसला लेकर मेले का बहिष्कार कर दिया। रामलीला में राम की भूमिका निकेत दुबे,लक्ष्मण की भूमिका राजीव दुबे, हनुमान की भूमिका सुंदरम दुबे,अंगद की भूमिका मधुर दुबे निभा रहे है

Exit mobile version