औरैया। सपा मुखिया अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद जिले की सपा कार्यकारिणी ने अखिलेश के समर्थन में आज जगह-जहग थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। उधर जनपद के अछल्दा में भी पूर्व सांसद प्रदीप यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने भी गिरफ्तारी दी इसके पहले अखिलेश यादव ने कल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सपा कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि दिल्ली में धरने पर बैठें किसानों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर सभी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेगें और वह स्वयं कन्नौज से इस धरने का आगाज करेंगे।
यह भी देखें…कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे अखिलेश यादव को हिरासत में लिया गया..
कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है। अखिलेश यादव को घर में नजरबंद करके घर के चारों तरफ से बैरीकेडिंग की गई थी। इसके बावजूद पर तमाम समर्थकों के साथ कन्नौज की और निकल पड़े। पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया तो वह धरने पर बैठ गए। समर्थकों की भीड़ बढ़ता देखकर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
यह भी देखें…जनपद में ट्रेनिंग पर आए सीओ ने अछल्दा थाने का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
जिसकी खबर फैलते ही सपाइयों में आक्रोश पैदा हो गया और धरने पर बैठें सपाइयों ने पुलिस का घेराव कर लिया और अपने मुखिया के साथ पुलिस द्वारा किये गए बर्ताव पर जमकर नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस ने सभी सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर बन्द कर दिया है।