सेवाश्रम महिलामोर्चा ने बॉर्डर पर डटे भाइयों को राखी भेजी
इटावा | सैनिक हमारे देश की पहचान है हम उनकी बदौलत चैन की सांसें लेकर सोते हैं सर्दियों में हम जब गर्म कपड़ों में अपने घरों में सोते हैं तब हमारे फौजी भाई कई डिग्री माइनस टेम्परेचर में दुर्गम स्थानों पर गश्त कर हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं |
यह भी देखें : स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
उक्त विचार सेवाश्रम महिलामोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम “फौजी भाईयों को राखी” में नगर अध्यक्ष दीप्ति द्विवेदी ने व्यक्त किये ।
महिलामोर्चा की जिला प्रवक्ता मोनिका अग्निहोत्री ने कहाकि सनातन धर्म और हमारी संस्कृति की सुरक्षा सही मायनों में देश के सैनिकों से ही है आज हम उनकी हिफाजत के लिए राखी बना कर भेज रहे हैं ।
यह भी देखें : लखना में पार्टी को मजबूत करने को सपा व्यापार सभा की अहम बैठक ,2022 जीत का लक्ष्य अभी से जुटने के निर्देश
कार्यक्रम में आनन्द कुमारी, शुचि पाण्डेय, नीतू सिंह, सुनीता पाण्डेय, खुशबू, समीक्षा, बर्षा, कुसुमा देवी, मंजू, स्नेहलता पोरवाल, मंजू पांडेय, शशिबाला, रानू दीक्षित, संस्तुति, मुन्नी देवी समेत दो दर्जन से अधिक महिलामोर्चा की कार्यकर्ताओं ने दो सैकड़ा राखी बनाकर बॉर्डर पर फौजी भाइयों को भेजकर उनकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।