तेजस ख़बर

सेना ने कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकवादियों को किया ढेर..

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई लगातार जारी है। लेह में चीन और भारत के बीच बढ़ रहे तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए घाटी में आतंकवादी सक्रिय हो गए हैं। यही कारण है कि सेना के जवानों ने पिछले 3 महीनों के अंदर करीब 100 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। सुरक्षा बल लगातार घाटी में सर्च ऑपरेशन अभियान चला रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को कुलगाम में एक घर में दो से तीन आतंकी छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना के जवानों ने उस इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया। मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि कार्यवाई में के दौरान सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए हैं।

यह भी देखें…लेह में रक्षामंत्री ने दिखाया अपना जौहर ऑटोमेटिक गन से साधा निशाना

बताया जा रहा है कि अभी इलाके में और भी आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना है जिसके तहत सेना के जवान उस पूरे इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन अभियान चला रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दी थी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी को भी मार गिराया था।

यह भी देखें…इटावा में संक्रमित महिला की मौत ,पांच और मरीज मिले

वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 9 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम को क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली थी जिसके तहत उस पूरे इलाके को घेर कर और तलाशी अभियान चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे आतंकियों ने तलाशी दल को गोलियां चलाईं फिर जवाबी कार्रवाई की गई और एक मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसके बाद 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

Exit mobile version