Tejas khabar

वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति की वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन

वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति की वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन

दिबियापुर (ओरैया) । वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति दिबियापुर के बैनर तले समिति की अगस्त माह की बैठक बीती शाम ओरैया रोड दिबियापुर स्थित शिव ग्लैक्सी में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा समिति की वार्षिक पत्रिका जागृति का विमोचन का था। समारोह का शुभारंभ प्रार्थना से होने के बाद समिति के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्र ने पत्रिका का विमोचन संस्थापक हरि पालीवाल तथा मंत्री रमेश कुमार शुक्ल की उपस्थिति में किया।

यह भी देखें : जमीन का खेल: 230 लोगों को अवैध तरीके से किए गए थे पट्टे

विमोचन के बाद समिति के अध्यक्ष तथा पत्रिका के संपादक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रिका के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए उसमें सहयोगी रहे रिटायर्ड प्रवक्ता डी सी वर्मा,रमेश कुमार शुक्ल, सुरेश दुबे आदि के प्रति कृतज्ञ प्रकट की । समिति के कोषाध्यक्ष के के सिंह ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की ।सभा को पूर्व प्रधानाचार्य अरुण कुमार त्रिपाठी, बाबूराम त्रिपाठी,रामबाबू पांडे , पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामबाबू यादव, प्रेम कुमार गुप्त, डॉ अशोक शर्मा, डीसी वर्मा,पूर्व प्राचार्य डॉ अजब सिंह आदि ने भी संबोधित किया । सभा का संचालन मंत्री रमेश कुमार शुक्ला ने किया तथा अमरनाथ दीक्षित के काव्य पाठ के उपरांत और अध्यक्ष जी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद शांति पाठ के साथ सभा का समापन हुआ। सभा के मेजबान प्रदीप मिश्र ने उत्तम आहार की व्यवस्था की।

Exit mobile version