फफूंद । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास खंड भाग्यनगर के ग्राम पंचायत भौनकपुर में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीरज गौतम प्रदेश मंत्री अनुसूचित मोर्चा व प्रेम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री नीरज गोतम तथा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और लाभ को उन लोगों तक पहुंचाना है जो पीछे रह गए हैं।
यह भी देखें : एडीएम ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है । उन्होंने सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जिक्र करते हुए लोगों से लाभ लेने की अपील की ।इसके पूर्व विकसित भारत संकल्प यात्रा एलईडी वैन का स्वागत किया गया जिसके माध्यम से योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थय विभाग,पशु पालन विभाग,कृषि विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारियों मौजूद रहे।वहीं प्रभारी एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा ने सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।और सचिव संगीता दोहरे ने भी सरकार की योजनाओं के बारे में ग्राम की जनता को जानकारी दी।इस मौके पर ग्राम प्रधान गीता दोहरे,प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चन्द्र,समाजसेवी विनोद दोहरे,रोजगार सेवक,पंचायत सहायक सहित समस्त ग्रामीण की जनता मौजूद रही।