Home » सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह अव्यवहारिक: अखिलेश

सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह अव्यवहारिक: अखिलेश

by tejaskhabar
सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह अव्यवहारिक: अखिलेश

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह को अव्यवहारिक करार देते हुये कहा कि आज जो लोग युवाओं को यह सलाह दे रहे हैं, वह दिल पर हाथ रखकर बताएं कि यह विचार उन्हें तब क्यों नहीं आया था। जब वह युवा थे और आया भी था तो क्यों नहीं किया। यादव ने सोमवार को कहा कि जो लोग एम्प्लॉयीज़ को 90 घंटे काम करने की सलाह दे रहे हैं, कहीं वह इंसान की जगह रोबोट की बात तो नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इंसान तो जज़्बात और परिवार के साथ जीना चाहता है। सलाह देने वाले भूल गये कि मनोरंजन और फ़िल्म उद्योग भी अरबों रुपए इकोनॉमी में जोड़ता है। यह लोग शायद नहीं जानते हैं कि एंटरटेनमेंट से लोग रिफ़्रेश्ड, रिवाइव्ड और री-एनर्जाइज़्ड फ़ील करते हैं, जिससे वर्किंग क्वॉलिटी बेटर होती है।

यह भी देखें : प्रेमी के परिजन ने किया इंकार तो प्रेमिका ने बुलाई पुलिस, मंदिर में हुई शादी

उन्होने कहा कि यह लोग न भूलें कि युवाओं के सिर्फ़ हाथ-पैर या शरीर नहीं, एक दिल भी होता है जो खुलकर जीना चाहता है और बात घंटों काम करने की नहीं होती बल्कि दिल लगाकर काम करने की होती है। क्वांटिटी नहीं, क्वॉलिटी ऑफ़ वर्क सबसे ज़रूरी होता है। सच तो यह है कि युवाओं की रात-दिन की मेहनत का सबसे ज़्यादा लाभ सबसे ऊपर बैठे हुए लोगों को बैठे-बिठाए मिलता है, इसीलिए ऐसे कुछ लोग ‘90 घंटे काम करने’ जैसी इंप्रैक्टिकल सलाह देते हैं।

यह भी देखें : दो गांवों में बड़ी संख्या में महिलाएं दुगुना होने के लालच में हुई ठगी का शिकार

सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज जो लोग युवाओं को यह सलाह दे रहे हैं, वह दिल पर हाथ रखकर बताएं कि यह विचार उन्हें तब क्यों नहीं आया था। जब वह युवा थे और आया भी था तो क्यों नहीं किया। अगर उन्होंने अपने समय में 90 घंटे काम किया भी था तो फिर आज हम इतने कम ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी तक ही क्यों पहुँचे। यादव ने कहा कि वर्क एंड लाइफ़ का बैलेंस ही मानसिक रूप से एक ऐसा स्वस्थ वातावरण बना सकता है, जहाँ युवा क्रिएटिव और प्रॉडक्टिव होकर सही मायने में देश और दुनिया को और बेहतर बना सकते हैं। जिसकी नाव में छेद हो उसकी नाव डूबनी ही डूबनी है। उसे तैरने की सलाह देने का कोई मतलब नहीं है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News