औरेया । आगामी 6 अगस्त को होने वाली बीएड 2021 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को सुचितापूर्ण / नकल विहीन, पारदर्शी एव शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने के दृष्टिगत जनपद औरैया के मुख्यालय ककोर में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई।
उप नोडल समन्वयक डा० अरविन्द सिंह द्वारा सभी केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा सामग्री एवं आवश्यक खर्ची हेतु निर्धारित धनराशि के चैक उपलब्ध करायी गई। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के निर्देश दिए गए।
परीक्षा को सफल बनाये जाने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2 पर्यवेक्षक, 1 स्टेटिक , मजिस्ट्रेट 1 केन्द्र प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट, 5 सशस्त्र पुलिस बल जिसमें 2 महिला पुलिस कर्मी रहेगी ।
यह भी देखें : दूसरे के नाम गोल्डन कार्ड जारी होने पर न घबराएं -शिकायत दर्ज कराएं
तैनाती किये जाने एवं इसके अलावा सचल दल अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप
नोडल समन्वयक एंव उप नोडल अधिकारी द्वारा भी औचक निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिए गए।उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी रेखा एस० चौहान, राशिद अली खान उप जिलाधिकारी बिधूना, जिला विद्यालय निरीक्षक उप नोडल अधिकारी उप नोडल समन्वयक, केन्द्र प्रतिनिधि पर्यवेक्षक एवं सभी केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।
यह भी देखें : एसपी ने अपराध गोष्ठीमें अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिये निर्देश