औरैया । अपर जिलाधिकारी( वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह ने अपने गोद लिए विकासखंड भाग्यनगर के ग्राम जगजीवनपुर, शेरपुर सरैया तथा बम्हौरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं परखी। निरीक्षण के दौरान उक्त ग्रामों में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के खेलने हेतु खिलौने नहीं पाये गये तथा विद्युत कनेक्शन भी नहीं मिला।
यह भी देखें : यदि पानी नहीं बचाएंगे तो बच्चे प्यासे रह जाएंगे
जिस पर शेरपुर सरैया तथा जगजीवनपुर में विद्युत कनेक्शन तत्काल करा दिया गया और बम्हौरी में कनेक्शन कराए जाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को 2 दिन में कनेक्शन कराने के निर्देश दिये। बच्चों को खेलने हेतु तीनों केंद्रों पर खिलौने उपलब्ध करा दिये गये। उन्होंने साफ- सफाई, पुष्टाहार आदि की नियमित समीक्षा कराने के भी निर्देश दिये।