Home » वैसुंधरा में दम्पति पर तमंचे से फायर कर घायल करने वाले अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

वैसुंधरा में दम्पति पर तमंचे से फायर कर घायल करने वाले अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

by
वैसुंधरा में दम्पति पर तमंचे से फायर कर घायल करने वाले अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
  • तमंचे व कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल हुई बरामद
  • मेरे गलत कार्यों की शिकायत दंपत्ति द्वारा पुलिस से करने की धमकी से आवेश में आकर दंपत्ति को मारी थी गोली

दिबियापुर( औरैया)। बीते 3 सितंबर को गैसुंधरा गांव निवासी सुरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह व उसकी पत्नी को गोली मारकर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।मंगलवार को एसपी चारु निगम ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार की भोर दिबियापुर पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी दिबियापुर रामसहाय पटेल, उ0नि0 पूजा सोलंकी ,का0 ब्रजेश शर्मा,का0 जितेन्द्र चौधरी,का0 विक्रम बहादुर ने ग्राम समाधाना पुर्वा के पास औरेया – दिबियापुर मार्ग पर गिट्टी प्लांट के पास अभियुक्त सोनू बाल्मीकि उर्फ रामवीर पुत्र उमेश निवासी लहोखर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस जिन्दा .315 बोर बरामद हुए |

यह भी देखें : ब्लाँक परिसर के अन्दर रोजगार सेवक से हुई मारपीट

अभियुक्त के पास से मौके से बरामद काली पल्सर मोटर साइकिल नं0 UP 79 U 3119 के कागजात तलब किये गये तो वह दिखाने में असफल रहा,बाद जांच पता चला कि अभियुक्त के पास से बरामद मोटरसाइकिल थाना दिबियापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 514/23 धारा 379 IPC से संबंधित है। अभियुक्त के पास से बरामद नाजाय़ज असलहा के संबंध में थाना दिबियापुर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं गलत संगति में पड़कर पिछले कई वर्षो से वाहन चोरी व चोरी जैसे अपराध दोस्तों के साथ मिलकर करते चले आ रहा हूं। कुछ दिन पहले हम लोगो ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए जिस मकान में सुरजीत व सुरजीत की पत्नी कुसमा अपने परिवार के साथ किराये पर निवास करते हैं, उसी मकान में किराये पर कमरा लेकर मैं व मेरे पिता उमेश व मेरा दोस्त रिषभ यादव रहने लगे। हमारी गतिविधियों पर सुरजीत व उसके परिवार को संदेह होने लगा, सुरजीत व उसकी पत्नी कुसमा आये दिन पुलिस में शिकायत करने की धमकी देते थे। बीते 3 सितंबर को दोपहर करीब 1.30 बजे सुरजीत व उसकी पत्नी कुसमा ने हमें धमकी दी कि हम पुलिस के पास जा रहे हैं |

यह भी देखें : तालाब मे डूबने से हुई बालक की मौत

हम लोगों ने उनको गाली गलौज करते हुये रोकना चाहा तो नहीं माने ।तभी मेरे पिता उमेश ने ललकारते हुये कहा कि दोनों को मार दो जान से, पिता के ललकारने पर मैंने व मेरे दोस्त रिषभ यादव ने अपने अपने हाथ में लिये तमंचे से सुरजीत व उसकी पत्नी कुसमा के ऊपर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर झौंक दिया । सुरजीत के सिर में व कुसमा के पेट में गोली लग गयी। फायर की आवाज सुनकर तमाम लोग आने लगे , भीड बढ़ती देख हम लोग इसी मोटर साइकिल से कम्प्रेशर बम्बा होते हुए भाग गये थे। अभियुक्त सोनू के कब्जे से बरामद पल्सर मोटरसाइकिल के संबंध में पूछा गया तो बताया कि यह मोटर साइकिल मैंने व मेरे साथी रिषभ यादव पुत्र राजबहादुर, आकाश रैदास व गुलशन रैदास निवासीगण झाबर का पुर्वा थाना दिबियापुर जिला औरैया ने मिलकर बीते 19 जुलाई को कंचौसी बाजार से एक घर के दरवाजे से चोरी की थी तथा हम लोग इसी बाइक का प्रयोग करते हैं। ज्ञात हो कि बीते 4 सितंबर को वादी सुरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम वैसुन्धरा ने थाने में लिखित तहरीर दी थी |

यह भी देखें : शाह आज मध्यप्रदेश में, दो जन आशीर्वाद यात्राओं को दिखाएंगे हरी झंडी

कि उमेश पुत्र रतीराम व उसका पुत्र सोनू उर्फ रामवीर व ऋषभ यादव निवासीगण लहोखर थाना दिबियापुर जनपद औरैया जो कि आपराधिक किस्म के लोग हैं और कुछ दिन पहले वह उसी मकान में किराये पर रहने लगे थे तथा प्रायः वहां पर अराजक तत्वों का आना-जाना लगा रहता था, उनके आपराधिक गतिविधियों का पता चलने पर वादी द्वारा इसका विरोध किया गया तो 3 सितंबर की दोपहर करीब 2.30 बजे अभियुक्तगणों ने वादी व उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज कर वादी द्वारा थाने पर शिकायत करने की बात कहने पर अभियुक्तगणों द्वारा वादी व उनकी पत्नी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिस से गोली वादी के सिर में लगते हुए उनकी पत्नी के पेट में लग गयी, जिस से दोनों गम्भीर रुप से घाय़ल हो गये थे। पुलिस अधीक्षक ने चारू निगम मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News