वही एक अन्य चोरी की घटना में 3 अभियुक्त गिरफ्तार
औरैया। थानाध्यक्ष कोतवाली औरैया पंकज मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर 2 नफऱ अभियुक्त निर्भय सिंह उर्फ पिन्टू पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम निगड़ा ,राहुल कुमार पुत्र लल्लाबाबू निवासी बखरिया को ग्राम निगडा ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।अभियुक्त के कब्जे से 2 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी जिसे उक्त अभियुक्तों द्वारा मई के महीने में अजीतमल हाईवे स्थित पूजा होटल के पास से दोनों मोटर साइकिल चोरी की थी ।बरामदगी के आधार पर धारा 41 द0प्र0सं0 व 411/420 भादवि0 पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया । वही दूसरी घटना में चोरी की योजना बनाते हुए 3 अभियुक्तगण विजय करन पुत्र स्व0 सुखवासी लाल,गौरव पुत्र जगतनरायण ,सौरभ उर्फ क्नोज पुत्र अर्जुन सिंह नि0 नरायनपुर को नाजायज तमंचे,कारतूस व 01 अदद लोहे की रॉड के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम तीनो लोग मिलकर खर्चा चलाने के लिए चोरी के उद्देश्य से यहाँ इकट्ठे हुए ये और किस मोहल्ले में चोरी की जाये यही बैठकर योजना बना रहे थे कि आप लोग आ गये इसलिए हम लोग पुलिस के पकड़ने के डर से भागने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक आप लोगों ने पकड़ लिया जब हम पकड़े ही गये हैं। इसलिए हम लोग आपको सब सही-2 बता रहे हैं। अभियुक्तगण अपनी गलती की मांफी मांगने लगे कड़ाई से पूछने पर लोहे की रोड के वारे में वताया कि लोहे की रोड हम लोग ताला तोड़ने तथा दरवाजे को फैलाने के काम में इस्तेमाल करते है।
बेला पुलिस ने अभियुक्त को 750 ग्राम नाजायज गांजा के साथ किया गिरफ्तार
औरैया। थाना प्रभारी बेला सुधीर भारद्वाज के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद कुमार ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नरेंद्र पुत्र शिवनाथ निवासी पूर्वागजा को मय 750 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेआरएल भेज दिया ।
36 अभियुक्तों पर धारा 151 में हुए चालान
औरैया। जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 36 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-