Site icon Tejas khabar

अभियुक्त को 760 रुपये,04 अदद सट्टा पर्ची व एक अदद डाट पेन के साथ किया गिरफ्तार

अभियुक्त को 760 रुपये,04 अदद सट्टा पर्ची व एक अदद डाट पेन के साथ किया गिरफ्तार

अभियुक्त को 760 रुपये,04 अदद सट्टा पर्ची व एक अदद डाट पेन के साथ किया गिरफ्तार

औरैया । थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को चेकिंग के दौरान अभियुक्त रामू दुबे उर्फ शिवकान्त पुत्र ओमशंकर नि0 आजाद नगर गढिया थाना अजीतमल को गढिया हाईवे पुल चौराहे से लगभग पचास मीटर पहले थाना क्षेत्र अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया |

यह भी देखें : बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक-

अभियुक्त के कब्जे से 760 रुपये, 04 अदद सट्टा पर्ची व एक अदद डाट पेन बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल पर मु0अ0सं0 188/2024 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) बनाम अभियुक्त रामू दुबे उर्फ शिवकान्त उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत करअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version