Home » पीड़िता के घर आरोपियों ने लगाई आग, पीड़ित का बच्चा व बहन गंभीर झुलसे

पीड़िता के घर आरोपियों ने लगाई आग, पीड़ित का बच्चा व बहन गंभीर झुलसे

by
पीड़िता के घर आरोपियों ने लगाई आग, पीड़ित का बच्चा व बहन गंभीर झुलसे

उन्नाव। दुष्कर्म के 2 आरोपी एक माह पहले जेल से जमानत पर छूटे और 2 अन्य साथियों के साथ कल देर शाम नाबालिग दलित पीड़िता के घर पहुंच गए। पीड़िता व उसकी मां का आरोप है कि आरोपी दुष्कर्म के मुकदमे में सुलह का दबाव बनाते हुए गाली गलौज करने लगे । पीड़िता व उसकी मां के विरोध पर लाठी डंडे से पीट दिया । पीड़िता व उसकी मां के हांथ व पैर में चोट के गहरे निशान मिले हैं । आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर के भीतर रखे छप्पर में आग लगाकर मासूम बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास किया।

यह भी देखें : गौवध के अभियोग में वांछित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

अग्निकांड में नाबालिग गैंगरेप पीडिता का 7 माह का बेटा व उसकी 2 माह की बहन गंभीर झुलस गई । वारदात से हड़कंप मच गया है । मौरावां पुलिस ने झुलसे बच्चों को आनन- फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । बच्चों के अलावा पीड़िता व उसकी मां का भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता ने मौरावां थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं । मौरावां थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली 13 वर्ष की नाबालिग से 31 दिसम्बर व 13 फरवरी 2022 को गांव के ही 5 युवको पर बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था ।

पीड़िता करीब एक माह तक पुलिस के चक्कर काटने के बाद मौरावां पुलिस ने रेप के 5 आरोपियों में रोशन , सतीश, अरुण , रंजीत , अमन पर गैंगरेप , पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपी अमन , अरुण व सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । वहीं 2 आरोपियों रंजीत व रोशन को पुलिस ने जांच में क्लीन चिट दे दी थी। करीब एक माह पहले जेल से जमानत पर छूटे अमन व सतीश 2 अन्य साथियों के साथ सोमवार शाम करीब 7.30 बजे गैंगरेप पीड़िता के चाचा व बाबा के साथ घर पहुंचे । पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी गैंगरेप मुकदमा में सुलह का दबाव बना रहे थे । जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ लात- घूंसों व डंडे से पीट दिया ।

यह भी देखें : जालौन में दिन दहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या, बीए की परीक्षा देकर लौट रही थी छात्रा

दबंगों का कहर यही नहीं थमा जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर रखे छप्पर में आग लगा दी । छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रहे गैंगरेप पीड़िता का 7 माह का बेटा व उसकी 2 माह की बहन आग की चपेट में घिर गए। जिससे चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मदद को दौड़ पड़े । बच्चों को आग से बचाने के साथ ही आग पर पानी डालकर आग पर काबू पाने में जुट गए । इस दौरान गैंगरेप पीड़िता की बहन व उसका बेटा गंभीर झुलस गया । वहीं छप्पर व कुछ सामान जलकर राख हो गया । सूचना पर पहुंचे मौरावां थाना प्रभारी ने आनन फानन पहुंचे और जिला अस्पताल में झुलसे बच्चों को भर्ती कराया है । वहीं मारपीट में घायल गैंगरेप पीड़िता व उसकी मां का भी इलाज चल रहा है।

CMO डॉ सत्यप्रकाश व CMS डॉ. सुशील कुमार ने बेहतर इलाज के लिए बच्चों को बर्न यूनिट में भर्ती कराया है । मौरावां पुलिस पर पीड़िता ने आरोपियों की मदद के गंभीर आरोप लगाए हैं। SP उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने सीओ पुरवा से जांचकर रिपोर्ट तलब की है । DM उन्नाव अपूर्वा दूबे के निर्देश पर ADM नरेंद्र सिंह आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचे । ADM ने झुलसे मासूम बच्चों का हाल जानने के साथ ही CMO को बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं।

यह भी देखें : घर जाने के लिये टैम्पो का इन्तिजार कर रही व्रद्ध महिला के ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर, मौके पर मौत

गैंगरेप पीडिता की मां ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि मेरी लड़की के साथ गलत काम किया हैं । एक माह पहले जेल से जमानत पर छूटे आरोपियों में से अमन व सतीश ने साथियों के साथ आज घर पहुंचे और केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं । केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आज मेरे लड़की को मारा , मुझे मारा । मेरे बच्चे को उठा कर आग में फेंक दिए । सतीश , लोचन , चंदन लाल व राजबहादुर कहते कि अपना केस वापस ले लो नहीं तो तुम को जान से मार डालेंगे । आग से दो बच्चे चले हैं । एक मेरी बिटिया का बच्चा है । एक मेरा बच्चा है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News