पुलिस ने 25000 इनाम घोषित किया था
इटावा। गुरुवार को एसओजी टीम इटावा व थाना इकदिल पुलिस द्वारा शराब विक्रेता के मुनीम से हुई 06 लाख 95 हजार रूपये की लूट की घटना में वाछिंत एव 25000 इनामी अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार
वादी/ पीडित विनय कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी पशूपुरा थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी द्वारा जनपद इटावा में विभिन्न स्थानों से शराब ठेकों से शराब विक्री के रूपयों को एकत्रित कर लाते समय अपने साथ कस्बा इकदिल के पास एनएच2 ओवर ब्रिज के ऊपर कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा तमंचा लगाकर 06 लाख 95 हजार रूपये लूट लेने की सूचना दी गई थी । सूचना के आधार पर तत्काल थाना इकदिल पुलिस द्वारा उक्त लूट के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 187/21 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
यह भी देखें : के. के. डिग्री कालेज में पकड़ी गई सामूहिक नकल
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण- उक्त लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों द्वारा घटना के संबंध में निरंतर कार्यवाही करते हुए इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को संकलित किया गया । संकलित साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान की गई ।
यह भी देखें : सुंदर सागर जी महाराज की 26 वी दीक्षा जयंती बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई
पहचान के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही थीं । कार्यवाही के क्रम में एसओजी एवं थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 05.07.2021 को पुलिस मुठभेड में 01 अभियुक्त एवं थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । एवं लूट की घटना में सलिप्त शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत थी ।
यह भी देखें : अवैध असलहा के साथ लोगों को धमकाने वाला वांछित चढ़ा पुलिस के हत्थे
जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए आज एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना इकदिल क्षेत्र के चितभवन से पुलिस मुठभेड के दौरान लूट की घटना में संलिप्त 25000 रुपएं के इनांमी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा थाना इकदिल क्षेत्रन्तर्गत हुयी शराब विक्रेता के मुनीम से हुयी लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया विजय कुमार उर्फ वीटू पुत्र श्याम सिंह निवासी महौल्ला यादव नगर थाना भरथना जनपद इटावा ।