अयाना। अपराध निरीक्षक गंगा सिंह ने शनिवार सुबह टीम के साथ जसवंतपुर तिराहा से मनोज सिंह निवासी नगला यादकरन थाना आमपुर कासगंज को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि आरोपी जसवंतपुर स्थित इंटरलॉकिंग ईंट प्लांट में चार लोगों के साथ मजदूरी करने आया था। आठ मई की शाम को आरोपी की उसके साथी ओमकार केे साथ मारपीट हो गई थी। मामले में ओमकार के भाई नेमसिंह ने आरोपी समेत दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया है।
जानलेवा हमला करने के आरोपी को भेजा जेल
86