78
अयाना। थाना क्षेत्र के बंधा के पुरवा में मंगलवार दोपहर को विजयबहादुर के घर के पीछे रखे छप्पर में अचानक से आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। तबतक छप्पर में रखा भूसा व अन्य सामान जलकर खाख हो गया। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि सूचना पर फ़ोर्स मौके पर भेजा गया था। घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई है।