इटावा। पुराना शहर छैराहा स्थित श्री राधा वल्लभ मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पर्व मनाया गया। यह पहली बार था कि श्री राधा वल्लभ लाल जी महाराज को गर्भ गृह से बाहर नहीं निकाला गया। उनके स्थान पर छोटे ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया।
यह भी देखें : मुस्लिम युवकों ने हिंसा के बीच ह्यूमन चेन बनाकर मंदिर की सुरक्षा की
इस दौरान आए हुए भक्तों ने जन बधाइयां गाईं और नृत्य भी किया। राधा वल्लभ जी के आकर्षक श्रृंगार को देखकर भक्त विभोर होते रहे। मंदिर के महंत गोस्वामी प्रकाश चंद्र महाराज ने कोरोना को देखते हुए कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया। जो श्रद्धालु शामिल होनेे के लिए आए उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराने के साथ ही हैंड सैनेटाइज कराने के बाद प्रवेश करने दिया गया, वहीं भक्तों को मंदिर प्रबंधन की ओर से मास्क भी वितरित किए गए।
यह भी देखें : औरैया में 12 अगस्त 1942 को शहीद हुए थे 6 क्रांतिकारी, शहीदों की याद में बने है स्मारक
दोपहर 12 बजे के बाद महंत गोस्वामी प्रकाश चंद्र महाराज ने भक्तों के समक्ष एक मन पंचामृत से अभिषेक किया। उन्होंने वृंदावन धाम से आई आकर्षक पोशाक से ठाकुर जी का श्रृंगार किया। इसके साथ ही मंदिर में श्री कृष्ण जी की छह दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत हो गई है। नन्दोत्सव व ठाकुर जी की छठी का आयोजन भी कोविड-19 के दिशा निर्देशों के तहत किया जाएगा।
यह भी देखें : फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर, 110 गिरफ्तार, 2 की मौत, 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल