औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि मैसर्स गेल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों को प्रदान करने हेतु परीक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाणित किए जाएंगे। शिविर का आयोजन 16 नवंबर को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बिधूना, 17 नवंबर को ध्यान मंदिर जनता महाविद्यालय अजीतमल एवं 18 नवंबर को नारायण गेस्ट हाउस दिबियापुर में किया जाएगा। अतः उक्त शिविरों में जनपद के दिव्यांगजन पहुंचकर अपना परीक्षण अवश्य कराएं।
पशु मित्रों द्वारा पशुपालकों के द्वार पर निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान किया जाएगा
औरैया । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० प्रेम चन्द्र ने अवगत कराया है कि आजादी महोत्सव में 100 दिवसीय मिशन 75 ए0आई0 के अंतर्गत जनपद के मादा गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में निर्धारित लक्ष्य 65008 की शतप्रतिशत पूर्ति हेतु पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारियों ,पशुधन प्रसार अधिकारियों एवं पशु मित्रों द्वारा पशुपालकों के द्वार पर निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान के प्राप्त लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु प्रति पशु चिकित्साधिकारी का लक्ष्य 902, प्रति पशुधन प्रसार अधिकारी का लक्ष्य 1478, प्रति पैरावेट्स का लक्ष्य 692 एवं
यह भी देखें: नाला निर्माण में नही हो रहा मानक का पालन
इसके अलावा जनपद में क्रियाशील बाएफ /पी0सी0डी0एफ0/एन0जी0ओ0 का कुल 7235 मिशन के अंतर्गत किए जाने वाले कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मिशन के अंतर्गत किए जाने वाले कृत्रिम गर्भाधान की सूचना प्रतिदिन नोडल अधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार, पशु चिकित्साधिकारी, पुर्वा सुजान को उपलब्ध कराई जाएगी तथा किए गए कृत्रिम गर्भाधान की रिपोर्ट प्रतिदिन इनाफ ऐप पर भी अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद की सभी संस्थाओं पर समय से एल०एन०टू० और सीमेन उपलब्ध कराने का कार्य उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा किया जाएगा।