इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में पिछले कुछ महीने से आतंक का पर्याय बनी मादा तेंदुआ को वन कर्मियों ने पिजंड़े में कैद कर लिया है।
पार्क की निदेशक अदिति शर्मा ने सोमवार को बताया कि पिछले कई माह से इटावा सफारी पार्क के बफर क्षेत्र में भय का पर्याय बनी मादा तेंदुए को आज सफारी टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया। डा राबिन सिंह यादव पशु चिकित्सक ने मादा तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण में पूर्ण रूप से स्वस्थ पाया गया है जिसके बाद मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक लखनऊ के आदेश प्राप्त कर उसे प्राकृतिक पर्यावास में छोड़े जाने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार निमेश के नेतृत्व में एक टीम की देखरेख में रानीपुर टाइगर रिजर्व, चित्रकूट को रवाना कर दिया गया है।
यह भी देखें : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी, पुलिस जांच में जुटी
लायन सफारी के एनिमल हाउस नंबर 3 के पास तेंदुआ पकड़ा गया है। जंगल से आए दिन इटावा लायन सफारी पार्क में तेंदुआ घुस कर हिरणों की विशेष प्रजाति के काले हिरणों का शिकार करते रहते है। पिछले वर्ष हिरण और काले हिरणों के शिकार का मामला सामने आने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हिरणों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया था।
यह भी देखें : बाबा परमहंस धाम में जमकर खेली गई फूलों की होली, भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु
गौरतलब है इटावा लायन सफारी बीहड़ क्षेत्र में 350 हैक्टेयर में बनाई गई है। जिसके चलते सफारी के आसपास क्षेत्र का इलाका पूरी तरह से बीहड़ है जिसमें जंगली तेंदुए पाए जाते है। लेकिन कई बार यह तेन्दुआ सफारी की बाउंड्री वॉल पार करके शिकार की तलाश में सफारी के बफर जोन में घुस जाते है और सबसे अधिक नुकसान हिरणों पहुंचाते है।