Home विश्व कराँची स्टॉक एक्सचेंज में आतंकी हमला, चारों हमलावर ढेर

कराँची स्टॉक एक्सचेंज में आतंकी हमला, चारों हमलावर ढेर

by
terrorist-attack-on-pakistans-karachi-stock-exchange
terrorist-attack-on-pakistans-karachi-stock-exchange

5 लोगों की मौत ,तीन घायल

कराची पाकिस्तान : भारत में आतंक की खेती करने वाला पाकिस्तान अब अपने घर में ही आतंकियों के निशाने पर आ गया है । पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में स्थिति पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग पर आतंकवादी हमला किया है। हमले में लिप्त सभी चारो आतंकवादियों पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को मार गिराया है। इमारत से लोगों को निकालने का काम जारी है।

यह भी देखें…इटावा में देर रात 12और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से हमले में पांच लोगों की मौत के साथ तीन लोग भी घायल हुए है । समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ के अनुसार शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि चार आतंकी हमलावर सुबह 9 बजे के बाद इमारत में घुसे और गोलियां चलाईं। साथ ही प्रवेश द्वार पर ग्रेनेड से हमला किया गया। पुलिस सर्जन डॉ. कारार अहमद अब्बासी ने कहा कि डॉ. रूथ पिफौ सिविल अस्पताल कराची में पुलिसकर्मियों सहित पांच शवों और सात घायलों को लाया गया है।

यह भी देखें… अजीतमल में हुए सड़क हादसे में एक और महिला की मौत

पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ के अनुसार सिंध रेंजर्स ने कहा कि हमले के तुरंत बाद पुलिस और रेंजर्स के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावरों को मार गिराया। हमलावरों से हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। ईधी फाउंडेशन के प्रमुख फैसल ईधी घटनास्थल पर मौजूद हैं। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हमले में किस आतंकी संगठन का हाथ है ।

यह भी देखें… इटावा होते हुए टिड्डी दल की औरैया में दस्तक, किसान चिंतित, फसल की चट

You may also like

Leave a Comment