तेजस ख़बर

नौगाम इलाके में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 1 जवान घायल

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

जम्मू-कश्मीर: 15 अगस्त से ठीक पहले श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए हैं। वहीं एक अन्य जवान गम्भीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौगाम इलाके को पूरी तरह से घेराबंदी कर दिया गया है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। सेना के जवान सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं अभी और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।

आपको बता दें इस आतंकी हमले में आईआरपी बटालियन-20 में तैनात जवान इश्फाक अहमद और फैयाज अहमद शाहिद हो गे है। दोनों जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस की आईआरपी बटालियन-20 में तैनात थे। वही एक जवान घायल हुआ है जिसका नाम मोहम्मद अशरफ है जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना के जवान उस इलाके में सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है।

यह भी देखें…कंचौसी की सेंट्रल बैंक शाखा में लगी आग, कंप्यूटर, फ़ाइल, कागज हुए आग के हवाले

15 अगस्त से ठीक पहले इस आतंकी हमले को लेकर सेना के जवानों ने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार नौगाम इलाके में और भी आतंकवादी छिपे हुए हैं जिसके बाद सेना के जवानों ने मुस्तैदी बढ़ा दी है।

यह भी देखें…प्रायमरी में बच्चों के लिए भाषा और गणित का ज्ञान जरूरी, शैक्षिक गुणवत्ता का नया पैमाना तय

वही कमिश्नर जोन पुलिस ने बताया कि नौगाम बाईपास के पास नाके पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलाबारी में तीन जवान घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए। पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है। बता दे सेना के जवानों ने बीते 2 महीनों में आतंकवादियों के हर साजिश को नाकाम कर दिया है। जिससे आतंकवादी बौखलाए हुए हैं।

यह भी देखें…इटावा में 5 पुलिसकर्मियों समेत 41 और कोरोना मरीज मिले

Exit mobile version