श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार शाम हुए आतंकवादी हमले में एक महिला टिकटोकर की मौत हो गई और उसका 10 वर्षीय भतीजा घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम 7.55 बजे हाशरू चदूरा में घटित हुई। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने हशरू चदूरा निवासी खजीर मोहम्मद भट की पुत्री अमरीन भट की उसके घर पर गोली मार दी। घायल अवस्था में उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखें : झारखंड जा रही दो करोड़ रुपये की शराब जौनपुर में बरामद, तीन गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक इस घटना में अमरीन का 10 वर्षीय भतीजे के हाथ में गोली लगी है। अमरीन एक टेलीविजन कलाकार, टिक टोकर थी और एक सोशल मीडिया फेसबुक काफी लोकप्रिय थी। पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “शाम करीब 19.55 बजे आतंकवादियों ने हुशरू चदूरा निवासी खज़ीर मोहम्मद भट की पुत्री अमरीन भट को उनके घर पर गोली मार दी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के समय उसका 10 साल का भतीजा भी घर पर ही था और उसके हाथ में गोली लगी है।”
यह भी देखें : यूपी में अगले माह फिर चुनावी घमासान, लोकसभा की दो-विधान परिषद की 13 सीटों के लिए होना है चुनाव
पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए- तैयबा के तीन आतंकवादी इस जघन्य घटना में शामिल थे। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच जारी है और अधिकारी इस आतंकवादी अपराध की पूरी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।