Home » तेरे जैसे यार कन्हा एवम *हम सब बोलेंगे हैप्पी बड़े टू यू

तेरे जैसे यार कन्हा एवम *हम सब बोलेंगे हैप्पी बड़े टू यू

by
तेरे जैसे यार कन्हा एवम *हम सब बोलेंगे हैप्पी बड़े टू यू

आनेपुर वृद्ध आश्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने मनाया जन्मदिन

औरैया। ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर में जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने स्वयं के शुभ जन्मदिन के अवसर पर वृद्ध आश्रम पंहुचे वहां द्वार पर ढोल बाजे के साथ बुजुर्ग माताओं ने तिलक कर अपना शुभ आशीर्वाद दिया एवम बड़े धूम धाम से उनका जन्मदिन मनाया। जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने सर्व प्रथम मां सरस्वती को याद करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ल ने जिला पंचायत अध्यक्ष l कमल दोहरे के साथ केक काटकर उनको आशीर्वाद दिया एवम समस्त वृद्धजनों से ताली बजवाकर के उनको आशीर्वाद दिया और कहा कि माधव हैप्पी ऑल्डेज होम में अपना जन्म दिन मनाए जाने के उपलक्ष्य में मैं भगवान से प्रार्थना करता हू कि उनके हृदय में जो भी महत्वाकांछाए है |

यह भी देखें : गोकशी व गोतस्करी करने वाले गैंग के 3 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

वह पूर्ण हो तथा भविष्य में वो भारत के शीर्ष नेताओं एवम समाज सेवक में उनकी पहचान हो साथ ही जन्मदिवस की शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त किया उसी के उपरांत वृद्धजनों ने अपनी एक मनमोहक प्रस्तुति दी कि *तेरे जैसे यार कन्हा एवम *हम सब बोलेंगे हैप्पी बड़े टू यू इसी बीच संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ल ने वृद्ध आश्रम में में रह रहे सभी बुजुर्गो के बारे में बताया व आश्रम की गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की, उसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया कमल दोहरे ने कहा कि आज हमारे जन्म दिन के शुभ अवसर पर आनेपुर वृद्ध आश्रम संचालक राजवर्धन शुक्ल को आभार व्यक्त करता हूं जो कि गरीब, असहाय बुजुर्ग माता पिताओं का उनका ध्यान रखकर उनकी देखभाल करते है बधाई के पात्र है साथ ही मैं बुजुर्ग माता पिताओं के चरणों में प्रणाम करता हूं |

यह भी देखें : अजीतमल में सपा कार्यकर्ताओं का निष्कासन रद्द , प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में लिया वापस

उन्होंने कहा आज का दिन मेरे लिए बहुत ही सौभाग्यशाली दिवस है बड़े ही हर्ष का दिवस है और मैं ये वचन देता हूं कि यदि मेरा या मेरे किसी भी इष्ट मित्रों का जन्म दिवस होता है तो मैं निश्चित रूप से वृद्धाश्रम में आकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अपनी खुशियां साझा करूंगा और यदि कभी भी मेरी कोई भी आवश्यकता इस वृद्ध आश्रम में पड़ती है तो मैं हर प्रकार से आप लोगों के साथ रहूंगा सभी बुजुर्गो ने मुस्कुराते हुए तालिया की गड़गड़ाहट करतल ध्वनि में करते हुए अपना आशीर्वाद दिया । इसी बीच संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ल ने भारत माता की जय का जयघोष करते हुए कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ,राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडे , संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ल अभुद्या चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष अनुराधा शुक्ला, वृद्धाश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल, कार्यक्रम मीडिया प्रभारी सुशील कुमार, वृद्धाश्रम लेखाकार हिमांशु मिश्रा एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News