टेंट व्यवसाई समेत चार झुलसें, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मैनपुरी –बीती रात कोतवाली सदर क्षेत्र के ज्योती रोड स्थित टेंट व्यवसायी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की चपेटों में आकर व्यवसाई के छोटे दिव्यांग भाई की जिंदा जलकर मौत हो गई तथा व्यवसाई समेत चार अन्य कर्मचारी झुलस गए। गोदाम की दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर व्यवसाई ने अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय कुमार पांडेय कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। कई फायर बिग्रेड की गाडि़यों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।
यह भी देखें: औरैया में दहेज हत्या के दो मामलों में चार आरोपियों की जमानत खारिज
शहर के निकटवर्ती गांव महुअन लहरा निवासी अरविंद यादव कोतवाली सदर क्षेत्र के ज्योति रोड पर टेंट का सामान बनाने का काम करते हैं। गोदाम में टेंट के गद्दे आदि सामान भरा हुआ था। बीती देर शांय। शॉर्ट सर्किट से अचानक गोदाम में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें पूरी गोदाम में फैल गई। देखते ही गोदाम में काम करने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि गोदाम में आग लगते ही गोदाम स्वामी अरविंद यादव व उनके दिव्यांग भाई स्वामीशरण यादव के अलावा नगरिया निवासी कर्मचारी कल्लू और भूरे दूसरी मंजिल पर फंस गए। इमारत में आग भड़कने से उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। इस बीच स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने गोदाम के सबसे नीचे जमीन पर रखे गद्दों को निकालकर गली में बिछाना शुरू कर दिया। इस बीच ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों से स्थानीय लोगों ने गद्दों के ऊपर कूदने के लिए कहा। सभी ने ऊपर से नीचे छलांग लगाई और उनकी जान बच गई। लेकिन टेंट व्यवसाई के दिव्यांग भाई स्वामीशरण यादव को बाहर निकलने का मौका नही मिला और उनकी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई।
यह भी देखें: औरैया में छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक की जमानत याचिका खारिज
कई घंटो तक चला राहत और बचाव कार्य
मैनपुरी- गद्दो की गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही एसपी अजय कुमार पांडेय, सीओ सिटी अभयनारायण राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग भीषण थी इसलिए आसपास की सभी फायर बिग्रेड गाडि़यां और पुलिस मौके पर बुला ली गई। बचाव और राहत कार्य शुरू करा दिए गए। लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। खबर पाकर पहुंचे सदर विधायक राजकुमार यादव ने भी घटना की जानकारी जुटाई और पीडि़त परिवार को मदद का भरोसा दिया। मौके पर भय और डर का माहौल बना हुआ था। मौके पर आसपास की दुकानों और घरों में भय का माहौल था। आग का खतरा बना हुआ था। लोग डर के चलते घर छोड़कर बाहर भाग रहे थे। खबर पाकर एडीएम बीराम, एसडीएम सदर ऋषिराज भी पहुंच गए।
यह भी देखें: औरैया में बाइक पिकप की टक्कर से अछल्दा स्टेशन मास्टर की मौत