औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में बल्लापूर गांव के समीप बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में बाइक सवार एक टेंट व्यवसाई की मौत हों गाई, वहीं स्कूटी सवार मां बेटे घायल हो गए। फफूंद थाना क्षेत्र के जुआ गांव निवासी ब्रजेश कुमार (50वर्ष) पुत्र राम कृष्ण राठौर टेंट हाउस की दुकान किए है। वे सोमवार को बल्लापुर गांव में एक शादी में टेंट लगाने (बुकिंग)की बात करने आए थे वहां से बाइक द्वारा घर वापस जा रहे थे।
यह भी देखें : औरैया के बीहड़ में सुनाई दे रही कैमरा, एक्शन,शूट की गूंज
जैसे ही वह बाबरपुर – फफूंद मार्ग पर बल्लापुरा गांव से आगे निकले तभी सामने से स्कूटी पर इटावा जनपद के सुनवर्षा गांव निवासी शिशुपाल पुत्र लायक सिंह अपनी मा गुड्डी देवी को स्कूटी से लेकर फफूंद से बाबरपुर की ओर आ रहा था। दोनों वाहनों की भिड़ंत आमने सामने हो गई, जिसमे तीनों लोग घायल हो गए।
यह भी देखें : औरैया के क्रांतिकारियों ने यमुना में खड़े होकर रोक दी थी अंग्रेज सैनिकों की राह
सभी को सीएचसी अजीतमल लाया गया, जहां डाक्टरों ने ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया। शिशुपाल व उसकी मां गुड्डी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। ब्रजेश की मौत पर उसकी पत्नी सोमवती पुत्र रीतेश बाबू सहित तीन पुत्रियों व स्वजनो का रोरोकर बुरा हाल था।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।