दिबियापुर। थाना क्षेत्र के तैयापुर गांव में घर के आंगन में एक बालिका का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। बाहर उसकी छोटी बहन खेल रही थी। अंदर आने पर दृश्य देख वह चीख पड़ी। जिसे सुन परिजन आ गए। शोर होने पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने जांच पड़ताल की। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गईं। उन्होंने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी करनी चाही।
यह भी देखें : संचारी रोगों से बचाव के लिये स्वास्थ्यकर्मी घर घर देंगे दस्तक
लेकिन, कारण स्पष्ट नहीं हो सका। 10 वर्षीय निशा पुत्री वीरेंद्र कुमार का शव आंगन में पड़ी लोहे की राड से साड़ी के फंदे पर लटका मिला। स्वजन कमरे में थे और छोटी बहन बाहर खेल रही थी। वापस आने पर उसने निशा को फंदे पर देखा तो वह शोर मचाने लगी। जिस पर परिजन कमरे से बाहर आ गए। वहीं खेत पर गए वीरेंद्र को सूचना दी गई। उधर, घटना का पता लगने पर दिबियापुर थाने से पुलिस पहुंच गई।
प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्र, क्षेत्राधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल से जानकारी की। इसके बाद परिजनों से पूछा। मौत के पीछे की वजह वह बता नहीं सके। इंस्पेक्टर शशि भूषण मिश्र का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हकीकत सामने आएगी।